विंध्य में मौजूद हैं फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं, फिल्म सिटी बनाने से बढ़ेंगे रोजगार, सरकार के स्तर पर हो पहल

Sunday, 8 October 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा। लंबे समय से विंध्य में फिल्मों की शूटिंग की संभावनाओं को विस्तारित करने की मांग की जा रही है। अब एक बार फिर यह मांग पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने उठाई है। उन्होंने रीवा प्रवास पर आए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मांग पत्र सौंपा है और कहा कि फिल्म सिटी बनाए जाने से इस अंचल में रोजगार के अवसर आएंगे और क्षेत्र का तेजी से विकास होगा। उन्होंने लिखा है कि फरवरी महीने में खजुराहो में फिल्म उत्सव के दौरान यह मांग उठी थी कि खजुराहो में फिल्म सिटी स्थापित की जाए। इसके आसपास बघेलखंड और बुंदेलखंड में कई ऐसे प्रमुख स्थान हैं जहां पर फिल्मों एवं धारावाहिकों की शूटिंग कराई जा सकती है। विंध्य प्राकृतिक संपदाओं से परिपूर्ण है, यहां पर जंगल, पहाड़, नदियां, जानवर, ऐतिहासिक धरोहरें, लोक संस्कृति सहित वह सबकुछ है जो फिल्मों की शूटिंग के लिए जरूरी होता है।

Also Read:MP में दो और जिले आये अस्तित्व में, रानी बाटड को मैहर व अजयदेव को पांढुर्ना कलेक्टर बनाया, चुनावी साल में बने 3 जिले

इन स्थानों पर शूटिंग के दिए सुझाव

  • खंडहर: चंद्रनगर का किला, रीवा की कई पुरानी गढ़ी, गोविंदगढ़ का किला, छुहिया की कोठी, क्योंटी का किला, पन्ना के कई मंदिर गढ़ी, चुरहट की कोठी सहित अन्य स्थान।
  • धार्मिक स्थल: रीवा किला स्थित महामृत्युंजय मंदिर, लक्ष्मणबाग संस्थान, चिरहुलानाथ मंदिर, गुढ़ के भैरवनाथ, कल्चुरी कालीन मंदिर, देवतालाब शिवमंदिर,  शारदा देवी मंदिर मैहर, आल्हा-ऊदल का अखाड़ा, रामवन, चित्रकूट, अमरपाटन की दरगाह, अमरकंटक, जगन्नाथ मंदिर पन्ना, रीवा, मुकुंदपुर। 
  • ऐतिहासिक किला: कालिंजर और बांधवगढ़, तानसेन की पालकी एवं कबीर गुफा बांधवगढ़।
  • शहरी व्यवस्था: रीवा किला स्थित हेरिटेज होटल, होटल राजविलास, पीली कोठी, खजुराहो के साथ ही अन्य शहरों के प्रमुख स्थल।
  • वन्यप्राणियों वाले क्षेत्र के रिसार्ट: वन्यप्राणियों वाले क्षेत्रों के आसपास के रिसार्ट भी फिल्मों की शूटिंग के लिए उचित हैं। बांधवगढ़, पन्ना, मुकुंदपुर, चुरहट का शिकारगाह, परसिली, सोन-बनास नदी का संगम, सेमरिया ककरेड़ी के जंगल सहित अन्य कई प्रमुख क्षेत्र हैं।
  • कला एवं संस्कृति: बघेली एवं बुंदेली व्यंजन, शैल चित्रकारी, कविताएं, रचनाएं , हस्तकलाएं आदि।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved