रहिये अपडेट, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र के बनौली गांव में एक अजीब घटना सामने आई है। यहां पर मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमलाकर पत्नी की हत्या कर दी। महिला की मौत हो जाने के बाद उसके शव का श्रृंगार किया, फिर खुद भी फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। बुधवार सुबह आसपास के लोग दंपती के शव देख हैरान रह गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
किराए के मकान में रह रहे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक चितरंगी थाना क्षेत्र के झरकटिया गांव निवासी छोटेलाल कोल एवं यूपी की महिला बुधनी कोल बीते चार माह से विंध्यनगर क्षेत्र के बनौली गांव में किराए के मकान में रह रहे थे। दोनों के बीच अक्सर विवाद भी होता था। मंगलवार रात भी इन लोगों में कहासुनी शुरू हुई। विवाद इतना बढ़ा कि छोटेलाल कोल ने धारदार हथियार से सिर पर हमलाकर बुधनी की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने महिला के शव श्रृंगार किया, उसे सिंदूर लगाया फिर फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने बताया, दोनों पूर्व से शादीशुदा थे और यहां रहकर मजदूरी करते थे।
No comments
Post a Comment