Satna: सरेराह युवक ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ किए कई वार, बेसुध छोड़कर फरार, किसी ने रोकने की नहीं की हिम्मत

Thursday, 19 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, सतना। मध्यप्रदेश के सतना में एक युवक ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया। सिटी कोतवाली से चंद कदम दूर गौशाला चौक के पास डेयरी के सामने बुधवार सुबह 11 बजे युवक ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ चार-पांच वार किए। जब वह बेसुध हो गई तो मरा समझ कर फरार हो गया। आरोपी के जाने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सुधा को जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर रीवा रेफर कर दिया गया।

Also Read:Rewa: मजदूरों और पुलिस कर्मियों के बीच हिंसक झड़प में तीन टीआई व दो आरक्षक सहित कई मजदूर घायल

पैसे नहीं मिलने पर हमला
टिकुरिया टोला की पारस कॉलोनी निवासी सुधा वर्मन अपनी बहन के साथ कहीं जा रही थी। उसी दौरान आरोपी पवन ने पत्नी के गले पर तीन चाकू मारे। चाकू के पहले वार से सुधा सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरी पड़ी सुधा पर पवन ने तीन-चार वार और किए। महिला के साथ मौजूद उसकी बहन ने पुलिस को बताया कि पवन पैसों की मांग कर रहा था। पैसे नहीं मिलने पर हमला कर दिया। सरेराह बीच सड़क महिला पर चाकू से हमला होता देख लोग दहशत में आ गए। किसी ने भी युवक को रोकने की हिम्मत नहीं की। वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।

Also Read:MP: ट्रेनिंग सेंटर में कुत्ते को वश में नहीं कर पाए तो फांसी लगाकर मार डाला, मालिक की जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था कुत्ता

पति-पत्नी में लंबे अर्से से विवाद
थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी के मुताबिक पति-पत्नी में लंबे अर्से से विवाद चल रहा है। दोनों अलग-अलग रहते हैं। आरोपी पति पवन वर्मन के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। दिनभर उसकी तलाश में छापेमारी की गई लेकिन देर शाम तक वह पकड़ में नहीं आया। टीआइ द्विवेदी ने बताया जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved