Rewa: मतदाता जागरुकता के लिये निकाली गई मेगा रैली, हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों ने की सहभागिता

Thursday, 26 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत शहर में मेगा रैली निकाली गई। टीआरएस कालेज मैदान में इकट्ठे हुए हजारों छात्र-छात्राओं तथा अन्य लोगों ने शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। मेगा जागरुकता रैली को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी उपस्थित रहे। 

यह रैली कालेज चौराहा, जयस्तंभ चौक से वेंकट मार्ग होते हुए शिल्पी प्लाजा होकर वापस टीआरएस कालेज परिसर में समाप्त हुई। रैली में शामिल विद्यार्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, विशेष सशस्त्र बल के जवानों, शिक्षकों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मतदाता जागरुकता से संबंधित बैनर व तख्तियां लेकर तथा नारे लगाते हुए मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कलेक्टर कहा कि इस रैली के माध्यम से आगामी 17 नवम्बर को रीवा जिले में शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा। रैली में शामिल विद्यार्थी जो मतदाता हैं, वह अपने मताधिकार का प्रयोग तो करेंगे ही साथ ही अपने परिजनों व आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदाता जागरुकता की शपथ भी दिलाई। रैली में आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, नोडल अधिकारी स्वीप डॉ. सौरभ सोनवणे, सहायक संचालक आशीष द्विवेदी भी शामिल हुए। 

Also Read:MP: रोड शो बाद कमलनाथ ने दाखिल किया नामांकन पत्र, बेटा-बहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता औऱ नेता रहे मौजूद

गुब्बारों से किया जा रहा जागरुक
कलेक्ट्रेट तथा कमिश्नर कार्यालय में विशाल रंग-बिरंगे गुब्बारे के माध्यम से लोगों को 17 नवम्बर मतदान तिथि की जानकारी दी जा रही है। इन गुब्बारों से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं सजे-धजे प्रचार वाहन भी मतदाताओं को संदेश दे रहे हंै।  


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved