रहिये अपडेट, रांची। अपराधी रोज नए-नए तरीके वारदात को अंजाम देने के लिए निकाल रहे हैं। झारखंड की राजधानी रांची में अपराधियों ने बड़े ही अनोखे तरीके से अपरहरण की वारदात को अंजाम दिया है। इन शातिर अपराधियों ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के नाम पर झांसा देकर एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे को अगवा (kidnapped) कर लिया है। जानकारी के मुताबिक जिले के जगन्नाथपुर निवासी मधु देवी अपने दो बच्चियों एक स्टॉल से बच्चों के कपड़े खरीद रही थीं। इसी बीच एक बाइक सवार महिला के साथ वहां पहुंचा और बताने लगा कि धोनी गरीबों को पांच हजार रुपए और घर दे रहे हैं। मधु देवी उन शातिरों के झांसे में आ गईं और लालच में पढ़कर महिला ने उस बाइक सवार अपराधी से पूछा कि क्या उसे भी वे वहां छोड़ देंगे जहां धोनी गरीबो को पैसे बांट रहे हैं।
अपहरणकर्ताओं ने ऐसे किया अगवा
बाइक सवार ने मधु से कहा कि हां वह उसे वहां छोड़ देगा। इसके बाद महिला अपने डेढ़ साल की बच्ची के साथ उसकी बाइक पर सवार हो गईं। जबकि अपनी आठ साल की दूसरी बेटी को एक खाने-पीने के स्टॉल पर छोड़ दिया। बाइक सवार ने महिला को बिजली ऑफिस पर उतारा और कहा कि गरीबों को पैसे बांटने के संबंध में इसी ऑफिस में बैठक चल रही है। बातों -बातों में जैसे ही मधु का ध्यान भटका, बाइक सवार और उसकी महिला साथी ने डेढ़ साल की बच्ची को उठाकर वहां से फरार हो गए।
Also Read:क्रूरता की हद... बड़े भाई को ट्रैक्टर से आठ बार कुचल कर उतारा मौत के घाट, देखते रहे लोग
तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली
हालांकि मधु ने दौड़कर अपनी बच्ची को बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही। दोनों आरोपी बच्ची को लेकर रफ्फूचक्कर हो गए। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने पहुँच कर पूरी घटना बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। लेकिन घटना के तीन दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अपहरणकर्ताओं का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
No comments
Post a Comment