क्रूरता की हद... बड़े भाई को ट्रैक्टर से आठ बार कुचल कर उतारा मौत के घाट, देखते रहे लोग

Thursday, 26 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले से हत्या की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे जानकर रूह कांप जाएगी। भरतपुर के बयाना सदर थाने के गांव अड्डा में बुधवार सुबह छोटे भाई ने ट्रैक्टर से आठ बार कुचल कर बड़े भाई मौत के घाट उतार दिया। वहां मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाते रहे और मृतक के परिजन खड़े होकर देखते रहे, लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मृतक के छोटे भाई दामोदर उर्फ दामो गुर्जर को हिरासत में ले लिया। हत्या की वजह पड़ोसियों को हत्या के मामले में फंसाने की बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार अड्डा गांव के बहादुर गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के बीच रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव किया।

Also Read:धनतेरस व दिवाली पर बाजार में चांदी की थ्री डी फिनिशिंग वाली मूर्तियां और सिक्के, जानिए क्या है इनकी खासियत

आरोपी ने स्वीकारा जुर्म 
एएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि घटना के बाद वायरल वीडियो में ट्रैक्टर चला रहा शख्स मृतक निरपत का छोटा भाई दामोदर गुर्जर है। ट्रैक्टर चलाते समय दामोदर ने अलग शर्ट पहनी थी। घटना के बाद आरोपी ने शर्ट बदल ली थी। दामोदर ने जुर्म स्वीकार कर लिया। पहले वह पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाता रहा। पुलिस के अनुसार आरोपी दामो उर्फ दामोदर ने बड़े भाई निरपत गुर्जर पर गुस्से में आठ बार आगे-पीछे कर ट्रैक्टर चढ़ाया। उसके पिता ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद बहन और अन्य परिजन तमाशा देखते रहे। जिन पड़ोसियों से झगड़ा चल रहा था, उन्होंने वीडियो बनाया तो उन पर चाची और बहन ने पथराव किया।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved