धनतेरस व दिवाली पर बाजार में चांदी की थ्री डी फिनिशिंग वाली मूर्तियां और सिक्के, जानिए क्या है इनकी खासियत

Wednesday, 25 October 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, भोपाल। दीपोत्सव के त्यौहार धनतेरस व  दिवाली पर सर्वाधिक बिकने वाले चांदी के सिक्के, मूर्तियों में इस बार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बार बाजार में थ्री डी फिनिशिंग वाली चांदी की मूर्तियां एवं सिक्के उपलब्ध है। इनकी शुद्घता 92.5 फीसदी तक है। इस प्योरिटी के साथ लक्ष्मी-गणेश, कुबेर, राम दरबार, लड्डू गोपाल, हनुमान, नंदी, गाय आदि की मूर्तियां उपलब्ध हैं, यह मूर्तियां कंपनियों द्वारा सर्टिफाइट भी है। जबकि चांदी के थ्री डी वाले सिक्कों में 99.9 तक की प्योरिटी के है।

Also Read:कन्या भोजन कराने के बहाने दो बच्चियों का अपहरण, सीसीटीवी में दिखीं बच्चियां चुराने की आरोपी महिलाएं

इस बात का रखें ध्यान 

दीपोत्सव के त्यौहार धनतेरस व  दिवाली पर चांदी के सिक्कों की मांग खूब रहती है। इसलिए सिक्के या मूर्तियां खरीदते समय कंपनी का मोनो और प्योरिटी जरूर देख लें। बतादें कि इस तरह के अधिकांश सिक्के देश में मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता से तैयार होकर आते हैं।

Also Read:Onion Price: फिर उछली प्याज, नवरात्र के जाते ही रुलाने लगी कीमत, 70 रुपये किलो तक पहुंचा भाव

थ्री डी मूर्तियों और सिक्कों की खासियत

थ्री डी फिनिशिंग वाले सिक्के और मूर्तियों की खास बात यह है कि इन्हे सामने या साइड से देखने पर उसमें लगी देवी-देवताओं की छवि जीवंत महसूस होती है। बाजार में दीपोत्सव के त्यौहार धनतेरस व  दिवाली पर चांदी का कलश, आरती की थाली, चंद्रकला लगे हुए मुकुट, गरूड़ घंटी की विशेष मांग रहती है। पहले सामान्य चांदी की मूर्तियां और सिक्के ही आते थे। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved