रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां नशे में धुत एक शिक्षक का महिला के साथ अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें शिक्षक महिला के कपड़े खींचते हुए दिख रहा है और स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच शुरू कर दी है। वीडियो के सत्यापन के बाद शिक्षक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है।
यह है पूरा मामला
यह वीडियो सेमरिया थाना क्षेत्र के गोदहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। जहां स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्रीकांत दुबे नशे में धुत होकर स्कूल में बैठे थे। एक महिला अपने बेटे की टीसी लेने के लिए पहुंची तो वह गाली-गलौज पर उतारू हो गए। साथ ही बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। महिला का कहना है कि वह शिक्षक की अभद्रता के बाद बेटे के साथ घर की ओर लौट रही थी तो वह फिर पीछे से दौड़कर आए और झूमाझटकी शुरू की। साथ ही उसकी साड़ी पकड़कर खींचने लगे, जिसकी वजह से वह खुल गई। इसके बाद भी वह अभद्रता पर उतारू थे। वहां पर मौजूद लोगों ने पहुंचकर बीचबचाव किया। बड़ी मुश्किल से साड़ी छोड़ी। पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत सेमरिया थाने में दर्ज कराई है। जहां पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक श्रीकांत दुबे के विरुद्ध मारपीट, छेड़खानी और एससीएसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। वहीं शिक्षक ने भी दोपहर बाद पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि महिला ने कुछ लोगों को बुलाकर उनके साथ मारपीट कराई है। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है। चुनाव के समय हुए इस मामले ने अब राजनीतिक रूप लेना भी शुरू कर दिया है। पीड़ित महिला आदिवासी वर्ग की बताई जा रही है, जिसकी वजह से कई संगठनों के नेता भी विरोध करने पहुंचे थे।
No comments
Post a Comment