रहिये अपडेट, रीवा। रीवा में सरकारी धन की फिजूलखर्ची का आलम यह है अच्छी हालत की पीसीसी सड़क पर डामरीकरण किया जा रहा है। जबकि शहर के कई इलाके ऐसे हैं जहां सड़कें चलने लायक नहीं है। बारिश के दिनों में तो हालत और भी ख़राब हो जाती है। लेकिन जहां वाकई मरम्मत की जरूरत है वहां के बजाय दिखावे के लिए काम किया जा रहा है। प्रमुख हिस्सों में पहले से बनाई गई पीसीसी सड़कों के ऊपर डामर की परत चढ़ाई जा रही है। बीती रात कॉलेज चौराहे से शिल्पी प्लाजा तक की सड़क पर डामरीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग ने प्रारंभ किया है। सुबह से ही इस कार्य को लेकर लोगों ने सवाल उठाए और कहा कि शहर के जिन हिस्सों में सड़क खराब है वहां पर काम कराया जाए। पहले से अच्छी सड़क के ऊपर काम कराना राशि का दुरुपयोग है।
महापौर अजय मिश्रा ने कहा...
इस बारे में महापौर अजय मिश्रा ने कहा, यह ननि का नहीं पीडब्ल्यूडी का कार्य है। कहा कि भाजपा के लोग अपना विकास दिखाने के लिए सरकारी राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके पहले जुलाई के महीने में भी पीसीसी सड़क के ऊपर डामर की परत चढ़ाई गई थी, हालांकि बरसात अधिक नहीं हुई जिसकी वजह से उक्त सड़कें अभी सुरक्षित हैं।
No comments
Post a Comment