रहिये अपडेट, भोपाल। निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा चुनावों का कार्यक्रम और तारीखों की घोषणा करने के बाद भाजपा ने अपने उम्मीदवारों चौथी सूची भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेताओं का नाम है। शिवराज सिंह अपनी परंपरागत सीट बुधनी से ही चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की चौथी लिस्ट के साथ ही अब तक 136 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। इसके पहले भाजपा ने पहली और दूसरी सूचि में 39-39 प्रत्याशियों नाम घोषित किये थे। जबकि तीसरी लिस्ट में एक उम्मीदवार का नाम सामने आया था।
चौथी सूचि में 57 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
जानकारी के मुताबिक भाजपा ने अपनी चौथी सूचि में 57 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। जिसमें शिवराज सिंह चौहान बुधनी, प्रद्युमन लोधी को मलहरा, राजेंद्र शुक्ल को रीवा, बृजेंद्र प्रताप सिंह को पन्ना, नरोत्तम मिश्रा को दतिया और गोपाल भार्गव को रेहली विधानसभा सीट से उतारा है। बजेपी के चौथी सूची में 57 प्रत्याशियों के नाम इस प्रकार हैं -
No comments
Post a Comment