रहिये अपडेट, डेस्क। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, मिजोरम में 7 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं। जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी। बतादें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव एक चरण में होगा, जबकि, नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में कराया जायेगा।
Also Read:MP Election: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी सूची, CM शिवराज सहित कई बड़े नेताओं का टिकट कन्फर्म, देखिये पूरी लिस्ट
कुल 679 विधानसभा सीटें
जानकारी के मुताबिक सभी पंचों राज्यों में मौजूदा सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच समाप्त हो रहा है। बतादें कि एमपी में 230 सीटों, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे। पांचों राज्यों को मिलाकर कुल 679 विधानसभा सीटें हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक इन पांच राज्यों में 60.2 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। कुल मतदाताओं की बात करें तो पुरुष वोटर 8.2 करोड़ और महिला वोटर की संख्या 7.8 करोड़ हैं।
विधानसभा चुनाव की तारीखें
- मध्यप्रदेश -17 नवम्बर 2023
- छत्तीसगढ़ – 7 और 17 नवम्बर 2023
- राजस्थान – 23 नवम्बर 2023
- मिजोरम – 7 नवम्बर 2023
- तेलंगाना – 30 नवम्बर 2023
No comments
Post a Comment