Rewa तक बढ़ाई गई जबलपुर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, 7 घंटे में पहुंचेंगे भोपाल, जानिए कब से होगा संचालन

Monday, 9 October 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, रीवा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार विंध्यवासियों की मांग पूरी हो गई। रेलवे मंत्रालय ने विंध्य को भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दे दी।  बतादें कि रविवार को जबलपुर से रानी कमलापति भोपाल तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को रेलवे मंत्रालय ने रीवा तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन कल यानी 10 अक्टूबर से संचालित होगी। यह ट्रेन रीवा से बनेगी और आखिरी डिस्टेनेशन भी रीवा ही होगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन को रीवा से चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। 

Also Read:MP: जनता के बीच भावुक हुए सीएम शिवराज हुए, पूछा- चुनाव लड़ूं या नहीं? जानिए क्या मिला जवाब

ऐसी रहेगी टाइमिंग

  • ट्रेन 20174 रीवा से सुबह 5:30 बजे छूटकर 6:15 पर सतना, 6:45 बजे मैहर, 7:35 बजे कटनी, 8:45 बजे जबलुपर, 9:50 नरसिंहपुर, 10:50 बजे पिपरिया, 11:50 बजे इटारसी, 12:18 बजे नर्मदापुरम व दोपहर 1:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन 20173 रानीकमलापति स्टेशन से दोपहर 3:30 बजे छूटकर सवा 4 बजे नर्मदापुरम, 4:45 बजे इटारसी, 5:38 बजे पिपरिया, 6:38 बजे नरसिंहपुर, 8 बजे रात जबलपुर, 9:20 बजे कटनी, 10:10 बजे मैहर, 10:37 बजे सतना व रात 11:30 बजे रीवा  रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

Also Read:MP हाईकोर्ट ने कहा-पति-पत्नी के रिश्तों में कुछ भी अप्राकृतिक नहीं, विधायक के खिलाफ FIR रद्द, जानिए पूरा मामला
मैहर को भी मिला बड़ा तोहफा
ट्रेन का मैहर स्टॉपेज दिए जाने से नवरात्र से पहले नए जिले मैहर को भी बड़ा तोहफा मिला है। नवरात्र में मैहर में मां शारदा मंदिर में लगने वाले मेले में बड़ी संख्या में लोग जाते हैं। बाकी दिनों में भी यहां ट्रैफिक रहता है। जिसे इसे देखते हुए मैहर स्टॉपेज दिया गया है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved