Rewa: शहर में दौड़ा बेकाबू ट्रक, 3 वाहनों को मारी टक्कर, मच गई अफरातफरी

Monday, 16 October 2023

/ by BM Dwivedi

रीवा . समान थाना क्षेत्र में रविवार दोपकर अनियंत्रित ट्रक ने सड़क पर तीन वाहनों को टक्कर मार दी। इससे अफरातफरी मच गई। ट्रक की टक्कर से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि ट्रक रतहरा से शहर की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह शारदपुरम के समीप पहुंचा तो चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। आरोपी चालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया। 

तेज रफ्तार ट्रक भगाते हुए उसने रीवा हास्पिटल के समीप कार को टक्कर मार दी। एक अन्य वाहन भी उसकी चपेट में आ गया। बेकाबू ट्रक की वजह से लोग दहशत में आ गए। सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को पीटीएस चौराहे के समीप पकड़ लिया। घटना में घायल दो लोगों को पुलिस ने अस्पताल भिजवा दिया। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved