रहिये अपडेट, सीधी। मौजूदा सीधी सांसद और भाजपा से सीधी विधानसभा प्रत्याशी रीति पाठक के ठिकानों पर दबिश देकर एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) ने 2561 दीवार घड़ी और 780 कंबल जब्त किए हैं। बरामद की गई दीवार घड़ियों पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के स्टीकर लगे थे। रविवार रात 8 बजे से शुरू हुई कार्रवाई सोमवार शाम 5 बजे यानी 21 घंटों तक चली। रविवार रात कांग्रेस ने शिकायत की थी कि रीति पाठक मतदाताओं के बीच बांटने के लिए सामग्री डंप करवा रही हैं।
Also Read:स्नो स्प्रे छिड़कना हुआ जानलेवा, सिगरेट सुलगते ही भभक उठी आग, झुलसने से युवक की मौत
शिकायत पर एफएसटी टीम की दबिश
शिकायत पर एफएसटी टीम सक्रिय हुई और रविवार की रात करीब 8 बजे जमोड़ी उप सरपंच कौशल प्रसाद वर्मा के घर से 56 और दूसरे गांव से 5 दीवार घड़ी जब्त की। कार्रवाई चल रही थी कि फिर शिकायत की गई कि प्रियदर्शिनी नगर जमोड़ी स्थित आर्या पैरामेडिकल कॉलेज में भी दीवार घड़ी व कंबल डंप है। एफएसटी ने रात 11 बजे कॉलेज में दबिश दी। वहां कमरों में ताला बंद था। रोशनदान और खिड़कियों से झांका तो बंद कमरे घड़ी और कंबल डंप दिखे। टीम सुबह कार्रवाई करने की बात कहकर लौटने लगी तो कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका कहना था कि सुबह तक सभी सामग्री यहां से हटा दी जाएगी। भारी जद्दोजहद के बाद रात 3.30 बजे कॉलेज के चार कमरों को सील कर टीम वापस लौट गई। इस दौरान कांग्रेसजन रातभर खुले आसमान तले धरने पर बैठे रहे।
Also Read:Rewa: स्कूल से घर लौट रही पांचवीं की छात्रा से दुष्कर्म, रोते-बिलखते जंगल में मिली बच्ची
यह विपक्षी दल की राजनीति
इस मामले में देवकुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा सीधी का कहना है कि भाजपा ने कोई सामग्री न तो वितरित कराई है और न ही भाजपा का इस सामग्री से कोई मतलब है। यह विपक्षी दल की राजनीति है। वहीं इस मामले में नीलेश शर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर सीधी का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत त्वरित कार्रवाई की गई है। आगे भी जांच जारी है।
No comments
Post a Comment