रहिये अपडेट, रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पांचवीं की छात्रा (10) से दरिंदगी का मामला सामने आया है। स्कूल से पड़ोसी बच्चे के साथ छात्रा घर लौट रही थी। रास्ते में तूर्का दोंदर का अंजनी केवट घर छोड़ने के बहाने दोनों बच्चों को 8 किमी दूर बाइक से जंगल ले गया। छात्रा से दुष्कर्म किया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम जंगल में रोते-बिलखते मिले दोनों बच्चों को स्थानीय लोग गढ़ी चौकी ले गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इससे लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ। वे चौकी पहुंचे। आरोपी को खुद के हवाले की बात कहकर हंगामा किया। तनाव देख चौकी में सुरक्षा बढ़ानी पड़ी। आरोपी को भीड़ से बचाने के लिए पुलिस को दूसरे रास्ते से जनेह थाना ले जाया गया।
Also Read:स्नो स्प्रे छिड़कना हुआ जानलेवा, सिगरेट सुलगते ही भभक उठी आग, झुलसने से युवक की मौत
चौकी का दरवाजा तोड़कर घुसने की कोशिश
आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में चौकी पहुंचे और आरोपी को सजा देने के लिए बोले-हमारे हवाले करो। कुछ ने चौकी का दरवाजा तोड़कर घुसने की कोशिश की। पुलिस ने खदेड़ा तो वे सड़क पर बैठ गए। शाम में पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा देकर जाम खत्म कराया।
No comments
Post a Comment