रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आज यानी 17 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वोटिंग सुबह सात बजे से प्रारंभ होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान कराने के लिये मतदान दल 16 नवंबर को ही अपने पोलिंग बूथ के लिये रवाना हो गये और देर शाम तक सभी अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच गये। मतदान के लिए मतदाता पहचान पत्र जारी किये गए हैं। इसके अलावा भी फोटोयुक्त 12 पहचान पत्र निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किये गए हैं। मतदान के लिए जाने से पहले मतदाता पहचान पत्र या फिर फोटोयुक्त 12 पहचान पत्र में से कोई एक जरूर अपने साथ रख लें तभी आप मतदान कर पाएंगे।
फोटोयुक्त 12 पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य
मतदान के लिए सभी वोटर्स के लिए मतदाता पहचान पत्र जारी किये गए हैं। लेकिन मतदाता पहचान पत्र के अलावा भी निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने के लिए 12 फोटोयुक्त पहचान पत्रों को मान्यता दी गई है। इनमें आधार कार्ड, जाब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक और डाकघर की पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसदों तथा विधायकों को जारी किए गए पहचान पत्र और दिव्यांगजनों को जारी यूनिक दिव्यांगता आईडी शामिल है। एनआरआई को केवल पहचान के लिए अपना मूल पासपोर्ट दिखाना होगा।
No comments
Post a Comment