Rewa: रातभर चला हंगामा, दोनों प्रत्याशी थाने में धरने पर बैठे, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर मामला, जांच कर रही पुलिस

Friday, 17 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। जिला पंचायत सदस्य पर हमले के बाद विश्वविद्यालय थाने के सामने पूरी रात बवाल चलता रहा। सेमरिया विधानसभा के भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी थाने के सामने धरने पर बैठ गए, जिसकी वजह से हंगामे की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस ने काऊंटर प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विवि थाना क्षेत्र के बायपास के समीप जिला पंचायत सदस्य सुंदरिया आदिवासी पर फोरव्हीलर सवार आरोपियों ने हमला कर मारपीट की थी। आरोपियों ने उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद जिला पंचायत सदस्य विवि थाने पहुंची जहां सेमरिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अभय मिश्रा भी पहुंच गए। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर वे धरने पर बैठ गए।

Also Read:Rewa: चुनाव प्रचार से लौट रही जिला पंचायत सदस्य पर हमला, समर्थकों के साथ भी की मारपीट, वाहन के तोड़ दिए शीशे, धरने पर बैठे कांग्रेसी

कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे प्रदर्शनकारी 
हंगामे की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल पहुंच गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उनको समझाईश देकर शांत करवाने का प्रयास किया लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। अंतत: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया जिसके बाद जिपं सदस्य सहित अन्य लोग थाने से चले गए। उसके कुछ देर बाद ही सेमरिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी केपी त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और पुलिस पर गलत एफआइआर करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। विधायक और पुलिस के बीच काफी देर तक बहस चलती रही। देर रात पुलिस ने विधायक के पक्ष से भी प्रकरण पंजीबद्ध किया जिसके बाद पूरा मामला शांत हुआ। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर वास्तविकता का पता लगाने में जुटी है। सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved