रहिये अपडेट, सतना। मध्यप्रदेश के सतना में भाजपा नेता द्वारा कॉलेज जा रही छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोपी भाजपा के सोहावल मंडल अध्यक्ष ने छात्रा को लिफ्ट देकर अपनी जीप में बैठाया और फिर रास्ते में अश्लील हरकत करने लगा। परिजनों के साथ शनिवार को थाना पहुंची छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई। आरोपी कल्याण सिंह पिता रिपुदमन के खिलाफ छेड़खानी व पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ एफआइआर होते ही भाजपा ने आरोपी कल्याण सिंह को मंडल अध्यक्ष के पद से हटाते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।
पिता के साथ बाइक से जा रही थी सतना
पुलिस मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 11 बजे छात्रा अपने पिता के साथ बाइक से सतना आ रही थी। तभी रास्ते में रामपुर चौरासी के पास आरोपी कल्याण सिंह मिल गया जो कि छात्रा के पिता पहले से जानते हैं। उसने छात्रा को अपनी जीप से कॉलेज तक छोड़ने को कहा तो छात्रा उसकी जीप में बैठ गई। लेकिन रास्ते में आरोपी अश्लील बातें करते हुए छात्रा का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। सर्किट हाउस के पास जब पीड़िता ने शोर मचाया तो वह उसे जीप से नीचे उतार भाग गया। टीआइ योगेंद्र सिंह परिहार के मुताबिक नाबालिग छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354क व पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
शोर मचाने पर जीप से उतारकर भागा
छात्रा द्वारा लिखाई गई एफआइआर के मुताबिक, वह जीप में ड्राइवर के पीछे बीच वाली सीट पर बैठी हुई थी। आरोपी कल्याण सिंह ने उससे पूछा कि उसका कोई ब्वॉयफ्रेंड है। उसने कहा कि यही उम्र है घूमो फिरो मौज करो। इस दौरान वह गाड़ी धीरे-धीरे चला रहा था। वह एक हाथ से स्टेयरिंग थामे था और दूसरे से छेड़छाड़ करने लगा। जब जीप सर्किट हाउस के पास पहुंची तो उतारने के लिए कहा, दो-तीन बार बोली कि चाचा उतार दीजिए। लेकिन उसने हाथ पकड़ लिया। जब शोर मचाया तो तब उसने लॉक खोला और उतारकर भाग गया। जीप से उतरने के बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी।
No comments
Post a Comment