रहिये अपडेट, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के बड़वाह में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। इस दुर्घटना में जामनिया निवासी कार सवार महिला पूजा (28) और उसकी सात साल की बेटी माही जान चली गई।
दर्शन करने जा रहे थे ओंकारेश्वर
जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग कार से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी पंचवटी के सामने नहर किनारे रास्ते से गुजर रहे थे, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। नहर में पानी का बहाव काफी तेज था, जिसके चलते कार बहने लगी। कार चालक आकाश दरवाजा खोलकर तैरते हुए बाहर आ गया, लेकिन पूजा और माही कार में ही फंसे रह गए। जिससे उन दोनों की मौत हो गई।
ट्रॉली पलटने से 15 से अधिक श्रद्धालु घायल, दो गंभीर
वहीं एक अन्य हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दतिया के सेंवढ़ा में चरोखरा के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। शनिवार को ग्राम पड़री से करीब दो दर्जन श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली से रवाना हुए। चरोखरा के पास ट्रैक्टर सहित ट्रॉली खंती में जाकर पलट गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार ट्रैक्टर के सामने अचानक गाय आ जाने से चालक का वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया। जिससे यह हादसा हो गया।
No comments
Post a Comment