रहिये अपडेट, जबलपुर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। शहर के सिविक सेंटर के पास बीच चौराहे पर चार असामाजिक तत्वों ने एक युवक की चाकू गोदकर मारडाला। आरोपियों ने युवक की आंखों और जांघों पर चाकुओं से कई वार किए। पेट को चीर दिया, जिससे युवक की आंतें बहार निकाल लीं। सोमवार देर रात हुई इस वारदात के दौरान लोग वहीँ से गुजरते रहे थे, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। आख़िरकार अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।
ऐसे हुई वारदात
जानकारी के मुताबिक लकड़गंज का रहने वाला मुसाहिद (18) पिता मो. वजीर सिविक सेंटर से गुजर रहा था। तभी किसी विवाद को लेकर युवकों ने उसे घेरा। उसने भागने की कोशिश की तो दो ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और बाकियों ने चाकू से वार कर दिया। वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान करते हुए ओमती पुलिस ने सुजल सोनकर (20), अमन उर्फ कंचा (19) और आदित्य झा (19) को गिरफ्तार किया है। सुजल का भाई चीनू सोनकर फरार बताया जा रहा है।
No comments
Post a Comment