MP: 10 हजार लेट फीस के साथ 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए आखरी मौका, इस तारीख तक जमा हो सकेंगे बोर्ड परीक्षा के फॉर्म

Wednesday, 29 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, भोपाल। यदि किसी कारणवश आपके बच्चे ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाया है तो। ऐसे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नियमित और स्वाध्यायी माध्यम से पढ़ाई के लिए मौका दिया है। हालांकि इस नए अवसर का लाभ उठाने के लिए 10 हजार रुपए लेट फीस का भुगतान करना पड़ेगा। 

Read Alsow: चुनावी कार्यों में प्रभावित हुई पढ़ाई, अब छह दिसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं, कोर्स पूरा करना बनी चुनौती, कार्रवाई का भी डर

माशिमं को फीस के रूप में मिलेगी बड़ी रकम
बतादें कि माशिमं द्वारा आगामी 5 फरवरी से 10वीं की और 6 फरवरी से 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं। ऐसे में परीक्षा फॉर्म भरने से चूके छात्रों को 31 दिसंबर तक लेट फीस के साथ परीक्षा में शामिल होने का अंतिम मौका देने जा रहा है। माशिमं के इस निर्णय से एक ओर जहां माशिमं को फीस के रूप में बड़ी रकम मिलेगी, वहीं दूसरी ओर छात्रों के लिए कैरियर के नए मार्ग मिलेंगे। 

Read Alsow: Rewa: यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, 16 यात्री घायल, पांच गंभीर, स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

ऐसे बढ़ती गई लेट फीस 
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के मुताबिक जुलाई से 30 सितंबर तक छात्रों से सामान्य शुल्क के रूप में 1200 रुपए प्रति छात्र लिए हैं। इसके बाद लेट फीस के रूप में 15 अक्टूबर तक 100 रुपए, 31 अक्टूबर तक लेट फीस 2000 रुपए और 15 नवंबर तक लेट फीस 5000 रुपए ली गई। फिर भी कई विद्यालयों में छात्र फॉर्म भरने से छूट गए। लगातार मिल रही शिकायतों के चलते माशिमं ने 10 हजार रुपए लेट फीस देकर 31 दिसंबर तक परीक्षा फार्म भरने का अंतिम अवसर दिया है। ये गाइड लाइन विलंब शुल्क के साथ प्रदेश के समस्त जिलों में लागू की है।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved