रहिये अपडेट, रीवा। जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्चे के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया। रिश्तेदारी में अपनी बहन के लिए लड़का देखने आए एक युवक ने इस घटना को अंजाम दिया। वारदात शुक्रवार को चंदई गांव में हुई। परिजनों द्वारा अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस भी हैरान रह गई। तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और साइबर की सहायता से बच्चे को यूपी के शंकरगढ़ क्षेत्र से बरामद कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
समोसा खिलाने का दिया लालच
जानकारी के मुताबिक छोटू उर्फ कमलाकर आदिवासी पिता सुरेश निवासी जूही थाना शंकरगढ़ उप्र, अपनी बहन के लिए लड़का देखने के लिए गुरुवार को सोहागी थाना क्षेत्र के चंदई गांव में एक रिश्तेदार के घर आया हुआ था और रात में रुका हुआ था। शुक्रवार की सुबह वह गांव के एक 9 साल के बच्चे को समोसा खिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया। बच्चा के पास एक मोबाइल फोन भी था, जिसे आरोपी ने स्वीच ऑफ करा दिया। काफी समय तक जब बच्चा नहीं दिखा तो परेशान होकर परिजनों ने सोहागी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए अपहरण का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने एसडीओपी उदित मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम गठित किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान हुई। साइबर सेल की मदद से रात में पुलिस टीम उसके घर जूही थाना शंकरगढ़ पहुंची। वहां बच्चा सकुशल बरामद हो गया।
No comments
Post a Comment