Satna: हाथ में बने त्रिशूल के टैूट से हुई सिरकटे शव की शिनाख्त, रीवा का रहने वाला था युवक, दोस्तों के साथ निकला था घर से

Saturday, 18 November 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, सतना। मध्यप्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के ककरा गांव में मिले सिरकटे शव की शिनाख्त हो गई है। मृत के दाहिने हाथ पर बने त्रिशूल के टैटू से उसकी पहचान की गई। पुलिस ने मृतक की पहचान शैलेंद्र तिवारी पिता रामचरित (23) के रूप में की। वह रीवा के बनकुइया रोड जेरुका का रहने वाला था। अज्ञात हत्यारे धारदार हथियार से उसकी हत्या कर उसका सिर काट ले गए हैं। पुलिस को गुरुवार देर शाम झाड़ियों में उसका शव मिला था। पुलिस शव के शरीर से सिर गायब देख हैरान रह गई, शुक्रवार को भी पुलिस आसपास का इलाका छाना लेकिन सिर नहीं मिला। पुलिस ने बताया कि इस वारदात के पीछे क्या मामला है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिस वीभत्स तरीके से युवक की हत्या की गई उससे प्रेम प्रसंग का भी मामला हो सकता है। 
Also Read:Rewa: चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

अभी तक कोई सफलता नहीं मिली
जानकारी के मुताबिक शैलेंद्र बुधवार 15 नवम्बर को कुछ साथियों के साथ घर से निकला था। इसके बाद बाद नहीं लौटा। 16 नवम्बर को उसका सिर कटा शव ककरा में पावर हाउस के पास बगीचे में मिली थी। पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली। टीआइ आदित्य सेन के मुताबिक सिर समेत युवक के साथियों की तलाश की जा रही है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved