रहिये अपडेट, रीवा। लोकतंत्र के महापर्व मतदान के बीच रीवा में हुये हादसे में एक युवक की जान चली गई। चुनाव ड्यूटी में लगे वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। रीवा-गुढ़ मार्ग पर हुये इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे आवागमन बाधित हो गया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।
मां को लेने जा रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रीवा-गुढ़ मार्ग पर हुआ। ग्राम बेलादानी निवासी मुकेश अपनी मां को लेने के लिये बाइक से रीठी जा रहा था। तभी रास्ते में चुनाव ड्यूटी पर लगे उड़नदस्ता वाहन से उसकी टक्कर हो गई। उड़नदस्ता वाहन सीआरपी की टुकड़ी को लेकर जा रहा था। तभी बाइक सवार युवक की वाहन से टकरा गया और वाहन के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है।
No comments
Post a Comment