Rewa: कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांगरूम में कैद हुई इवीएम, सशस्त्र जवान 24 घंटे करेंगे पहरेदारी, अब इन्हें निकाला जाएगा ...

Saturday, 18 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. विधानसभा चुनाव के बाद सभी मतदान केन्द्रों से इवीएम के साथ मतदान दल का इंजीनिरियंग कॉलेज में पहुंचे। देररात तक मिलान के बाद इवीएम जमा की गई। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच सभी इवीएम स्ट्रांगरूम में कैद कर दी गई हैं। अब इन्हें मतगणना के दिन निकाला जाएगा। स्ट्रांगरूम की पहरेदारी के लिए सशस्त्र जवान तैनात कर दिए गए हैं। मतदान के उपरांत जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में उपयोग में लायी गयी ईवीएम मशीनों को स्थानीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में बनाये गये स्ट्रांगरूम में रखवा दिया गया है। प्रेक्षकों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि सशस्त्र बल के हथियारधारी जवान चौबीसों घण्टे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये तैनात किये गये हैं। मतगणना दिवस 3 दिसम्बर को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा उम्मीदवारों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जायेगा। इसके बाद इंजीनियरिंग कालेज में बनाये गये विधानसभावार मतगणना केन्द्रों में मतगणना होगी। 

Also Read:UPI: एक साल नहीं किया लेन-देन तो बंद होगी यूपीआइ आइडी, 31 दिसंबर से पहले कर लें ट्रांजेक्शन

पार्टियों ने भी लगाई पहरेदारी
एक आरे जहां प्रशासन ने स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के लिए पुलिस एवं सशस्त्र बल की तैनाती की है। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न पार्टियों ने भी इवीएम की सुरक्षा के लिए स्ट्रांगरूम के बाहर पहरेदारी शुरू कर दी है। इसमें कांग्रेस के लोगों ने स्ट्रांगरूम के बाहर डेरा जमाया हुआ है। यह कदम गड़बड़ी की आशंका से उठाया जा रहा है। 

Also Read:MP का एक ऐसा गांव जहां हुआ 100 फीसद मतदान, आदिवासी गांव में सभी ने किया मताधिकार का प्रयोग

प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्कूटनी 
मतदान के उपरांत जमा किये गये कागजात व प्रपत्रों की प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्कूटनी की गयी। इंजीनियरिंग कालेज में विधानसभावार प्रपत्रों व अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रेक्षकों अभय सिंह, सुहास कृष्ण दिवासे, केएन रमेश, विनीत कुमार, डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा ने विधानसभावार स्कूटनी की तथा मतदान के दौरान भरे गये कागजात के विषय में जानकारी दी। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved