रहिये अपडेट, चुनाव डेस्क। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हुआ। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई जो कि शाम 6 तक जारी रही। इस दौरान मध्य प्रदेश के एक गांव में 100 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। इस गांव में आदिवासी वोटर ज्यादा हैं। मध्य प्रदेश बालाघाट जिले का सोनवानी गांव ने एक रिकॉर्ड कायम किया है। आदिवासी बहुल सोनवानी गांव में 100 फीसदी वोटिंग हुई। सभी मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
सबसे कम वोटर वाला बूथ
बतादें कि बालाघाट जिले का सोनवानी गांव का पोलिंग बूथ सबसे कम वोटर वाला बूथ है। यहां पर मात्र 42 मतदाताओं के नाम दर्ज है। जिसमें से सभी 42 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। सोनवानी भले ही मध्यप्रदेश का सबसे कम वोटर वाला गांव है, लेकिन सबसे ज्यादा शतप्रतिशत वोटिंग की वजह से चर्चा में आ गया है।
No comments
Post a Comment