रहिये अपडेट, रीवा। जिले मनगवां से कांग्रेस की प्रत्याशी बबिता साकेत पार्टी नेताओं के साथ आजाक थाने पहुंची। जहां पर उन्होंने स्वयं और बेटे के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि विधानसभा क्षेत्र के हकरिया गांव में रात्रि के समय भाजपा के प्रत्याशी द्वारा शराब और पैसा मतदाताओं को वितरित किया जा रहा था। सूचना पर वह पहुंची और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिसकर्मी पहुंचे तो वह भाजपा प्रत्याशी को बचाने के लिए उनके साथ ही मारपीट करने लगे।
पुलिसकर्मियों पर उनके साथ हाथापाई का आरोप
बबिता का आरोप है कि पुरुष पुलिसकर्मियों ने ही उनके साथ हाथापाई की। उनके बेटे को भी सूचना मिली तो वह पहुंचे थे जहां पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके साथ ही बबिता साकेत ने पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा है कि उनके समर्थक गंगेव जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई। नईगढ़ी थाना प्रभारी के साथ ही कुछ विशेष सशक्त बल के कर्मी थे उनके साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी को वहां से भगाने में पुलिसकर्मियों ने मदद की। उनके वाहन में पैसे और शराब की जब्ती नहीं की गई। संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
No comments
Post a Comment