Election Watch & ADR report: चुनावी दंगल में 472 दागी, कांग्रेस के 61 व भाजपा के 23 उम्मीदवारों पर गंभीर अपराध, 19% की छवि आपराधिक

Friday, 10 November 2023

/ by BM Dwivedi

 रहिये अपडेट, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे सभी प्रत्यशी मैदान में डेट हुए हैं। विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारक भी दिन-रात दौड़ लगा रहे हैं। आपने वादों के साथ ही सत्ता पक्ष की खामियां गिनकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (Madhya Pradesh Election Watch and Association for Democratic Reforms)  ने विधानसभा चुनाव के 2534 प्रत्याशियों के पराधिक रिकॉर्ड की रिपोर्ट जारी की है। 

Also Read:Rewa: हाथ में ड्रिप लगाये एंबुलेंस से कलेक्ट्रेट पहुंची शिक्षिका, बोलीं ऐसी हालत में कैसे करें चुनाव ड्यूटी

11% उम्मीदवारों पर गंभीर अपराध 
Election Watch और ADR की report के मुताबिक चुनाव में 472 यानी करीब 19 फीसदी प्रत्याशियों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। जबकि 2018 में 17 प्रतिशत उम्मीदवार दागी और 11%  पर गंभीर अपराध दर्ज थे। इस साल भी गंभीर आपराधिक प्रकरण 11 फीसदी प्रत्याशियों पर ही हैं। कांग्रेस दागियों को टिकट देने के मामले में आगे है। कांग्रेस ने गंभीर अपराधों वाले 61 प्रत्याशी उतारे, जबकि भाजपा के ऐसे 23 उम्मीदवार हैं। वहीँ आप ने 18 और बसपा ने 16 दागी उतारे हैं। इन पर हत्या, हत्या का प्रयास और महिलाओं पर अत्याचार जैसे संगीन प्रकरण हैं।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved