रहिये अपडेट, रीवा। विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई गई है। ऐसे में कई कर्मचारी ऐसे हैं जो चुनाव ड्यिुटी करने में असमर्थ जता रहे हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में एक महिला शिक्षिका एंबुलेंस से पहुंची। उनके हाथ में ड्रिप भी लगी थी और शारीरिक रूप से अशक्त थी। चुनाव प्रशिक्षण के लिए महिला की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसके चलते वह प्रयागराज से सीधे एंबुलेंस के जरिए पहले प्रशिक्षण स्थल माडल साइंस कालेज पहुंची। वहां पर किसी जिम्मेदार अधिकारी से मुलाकात नहीं होने की वजह से सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंच गई।
Also Read:MP: सरकार पर झूठी घोषणा का आरोप: अतिथि विद्वानों को घोषणा के अनुसार नहीं मिला बढ़ा मानदेय
घर पर ही फिसलकर गिरीं
जानकारी के मुताबिक गणेश कुमारी वर्मा नाम की शिक्षिका जवा में सहायक शिक्षिका हैं। उनका कहना है कि बीते 22 अक्टूबर के दिन घर पर ही वह फिसलकर गिर गई थी। जिसकी वजह से सिर, कमर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट पहुंची है। तब से उनका इलाज प्रयागराज में चल रहा है। निर्वाचन कार्यालय की ओर से चुनाव ड्यूटी से संबंधी सूचना पहुंची थी। अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया तो उनका कहना था कि ड्यूटी पर नहीं आएगी तो निलंबित कर दी जाएगी। महिला ने कहा कि चिकित्सीय रिपोर्ट भी है और हालात भी देख कर अधिकारी बताएं कि वह ऐसी हालत में किस तरह से चुनाव ड्यूटी कर पाएगी। करीब पांच घंटे से अधिक समय तक महिला इंतजार करती रहीं। बाद में कलेक्टर से भी अपनी पीड़ा बताई। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ सौरभ सोनवणे ने बताया कि महिला की अस्वस्थता संबंधी जानकारी सामने आई है। चिकित्सकों से कहा है कि उसका परीक्षण कर रिपोर्ट दें। इसके पहले भी शारीरिक रूप से अशक्त कर्मचारियों को ड्यूटी से मुक्त किया गया है।
No comments
Post a Comment