Rewa: सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये हुई दोस्ती, शादी के झांसे में बर्बाद हुई युवती की जिंदगी, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Sunday, 26 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। फिर युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को अपनी हवस का शिकार बना लिया। शुक्रवार को भी वह युवती से मिलने के लिए उसके घर आया हुआ था, तभी परिजनों को पता चल गया और पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को लेकर थाने ले आई।


ऐसे शुरू हुआ बर्बादी का सिलसिला 
जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का परिचय सोशल नेटवर्किंग साइड के जरिये सतना जिले के कोलगवां थाना अन्तर्गत कैमा निवासी सुधीर गौतम (22) से हुआ था। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे। फिर युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। वह लगातार युवती का शारीरिक शोषण करता रहा और बाद में शादी से इनकार कर दिया। शुक्रवार को वह युवती के घर आया हुआ था। इसकी जानकारी जब परिवार के सदस्यों को हुई। तो आरोपी ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। काफी प्रयास के बाद भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर उसे बाहर निकाला। युवती सहित युवक को पुलिस थाने लेकर आई। जहां युवती ने पूरी जानकारी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। वहीँ आरोपी से पुलिस घटना के संबंध में जानकारी ले रही है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने के मुताबिक जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जायेगी।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved