Rewa: APSU जाने के लिए घर से निकली छात्रा लापता, सिलपरा नहर के किनारे मिला बैग

Saturday, 4 November 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये, अपडेट, रीवा। घर से विश्वविद्यालय जाने के लिए बोलकर निकली छात्रा लापता हो गई। नहर के किनारे उसका बैग मिला है। उसके नहर में कूदने की आशंका पर गोताखोरों की मदद से पुलिस सर्चिंग कर रही है। जानकारी के मुताबिक गोविन्दगढ़ के मड़वा निवासी रंजना यादव पिता रामलाल यादव शहर में चिरहुला कॉलोनी में रहकर अवधेश प्रताप सिंह विवि में बीएसएसी प्रथम की पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार सुबह विवि जाने की बात बोलकर छात्रा निकली थी जिसके बाद लापता हो गई।

Also Read:Rewa: आठ सीटों के लिए 116 प्रत्याशी मैदान में, सबसे अधिक गुढ़ क्षेत्र में, नाम वापसी के आखिरी दिन कई प्रत्याशियों ने छोड़ा मैदान

नहर में काफी देर तक की गई सर्चिंग
दोपहर दो बजे उसका बैग नहर के किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने बैग देखकर परिजनों को सूचना दी। बैग छात्रा का निकला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंट्रोल रूम से गोताखोरों की टीम बुलवाई जिसने नहर में काफी देर तक सर्चिंग की लेकिन छात्रा का पता नहीं चल पाया है। हालांकि उसे नहर में कूदते किसी ने नहीं देखा है। थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि छात्रा का बैग वहां पर मिला था। गोताखोरों को बुलवाकर नहर में सर्चिंग करवाई गई है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved