रहिये, अपडेट, रीवा। घर से विश्वविद्यालय जाने के लिए बोलकर निकली छात्रा लापता हो गई। नहर के किनारे उसका बैग मिला है। उसके नहर में कूदने की आशंका पर गोताखोरों की मदद से पुलिस सर्चिंग कर रही है। जानकारी के मुताबिक गोविन्दगढ़ के मड़वा निवासी रंजना यादव पिता रामलाल यादव शहर में चिरहुला कॉलोनी में रहकर अवधेश प्रताप सिंह विवि में बीएसएसी प्रथम की पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार सुबह विवि जाने की बात बोलकर छात्रा निकली थी जिसके बाद लापता हो गई।
नहर में काफी देर तक की गई सर्चिंग
दोपहर दो बजे उसका बैग नहर के किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने बैग देखकर परिजनों को सूचना दी। बैग छात्रा का निकला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंट्रोल रूम से गोताखोरों की टीम बुलवाई जिसने नहर में काफी देर तक सर्चिंग की लेकिन छात्रा का पता नहीं चल पाया है। हालांकि उसे नहर में कूदते किसी ने नहीं देखा है। थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि छात्रा का बैग वहां पर मिला था। गोताखोरों को बुलवाकर नहर में सर्चिंग करवाई गई है।
No comments
Post a Comment