Rewa: तनाव में आकर क्रशर प्लांट संचालक ने की थी आत्महत्या, बकायेदार नहीं कर रहे थे भुगतान, दो आरोपियों पर केस दर्ज

Saturday, 4 November 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट,रीवा। बकायेदारों से रुपए वापस नहीं मिलने पर तनाव में आकर क्रशर प्लांट संचालक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। मर्ग जांच के बाद पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। घटना हनुमना थाने के पिपराही की है। मुरैना जिले के हिगांवली निवासी प्रदीप शर्मा हनुमना के पिपराही में गौतम स्टोन क्रशर माइंस का काम करते थे। सरदमन में खदान चलाने वाले राजकुमार खुराना ने खदान से मिट्टी निकालने के लिए बोला था। राजकुमार ने मिट्टी निकालने का पूरा खर्च स्वयं भुगतान करने की बात कही थी। जिसके लिए प्रदीप शर्मा ने किराए से गाडिय़ां मंगवाई और मिट्टी खुदाई का कार्य शुरू करवा दिया। काम पूरा करवाने के बाद जब प्रदीप शर्मा ने हिसाब करने को बोला तो खुराना टालमटोल करने लगे और भुगतान नहीं किया गया। वहीं प्रदीप शर्मा के 41,51,777 रुपए महाकाल मिनिरल प्राइवेट लिमिटेड के आशीष सिंह के पास थे जो भुगतान नहीं कर रहे थे। आरोपियों का काम करके बुरी तरह फंसे प्रदीप से वाहन मालिक किराए की मांग कर रहे थे।

Also Read:Rewa: करवा चौथ मनाने आई पत्नी की कार की चपेट में आने से मौत, दशहरे के दिन खरीदी थी नई गाड़ी

कमरे के बजाय स्टोर रूम में सोने लगे
प्रदीप जिस वाहन से चलते थे बंद कर दिया। कमरे की बजाय स्टोर रूम में जाकर सोने लगे थे। वसूली करने वालों का फोन आता तो फोन नहीं उठाते थे और मोबाइल को हर समय स्वीच आफ रखते थे।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved