रहिये अपडेट, स्पोर्ट। क्रिकेट के इतिहास में मंगलवार 07 नवंबर 2023 हमेशा याद रखा जायेगा। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट देखने का मौका दिया। साथ ही क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) में दोहरा शतक जड़कर इतिहास भी रच दिया। दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैक्सवेल ने 39वें मैच में नाबाद 201 रन की पारी खेलकर अपनी टीम ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिलाई। यह उनके वनडे करियर की सबसे बेहतरीन पारी है। मैच में एक समय ऐसा भी आया जब ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम आसानी से इस मुकाबले को जीत लेगी। लेकिन मैक्सवेल की 201 रन की नाबाद पारी ने अफगानिस्तान टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस शानदार परफॉर्मेंस के साथ ही मैक्सवेल ने भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
बतादें कि इस मुकाबले में मैक्सवेल छठे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे। किस्मत ने उनका खूब साथ दिया और उन्होंने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। इससे पहले सिर्फ भारत के कपिल देव ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने छठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए वर्ल्ड कप में 175 रन बनाए हैं। उन्होंने साल 1983 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 138 गेंदों में 175 रन बनाए थे।
अभी तक जितने भी बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में दोहरे शतक लगाए हैं, वह ओपनर्स ने लगाए हैं। साल 2015 के विश्व कप में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (chris gayle) ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डबल सेंचुरी जड़ी थी। गेल के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (martin guptill) वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगा चुके हैं। वहीं भारतीय टीम की ओर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ईशान किशन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ये कारनामा कर चुके हैं।
अफगानिस्तान की टीम के दिए गए 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर और 7 विकेट पर 293 रन बनाए। जिसमें मैक्सवेल ने 128 बोल पर नाबाद 201 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल हैं, पैट कमिंस ने 68 गेंदों पर नाबाद 12 रन बनाए। इस मैच में मैक्सवेल को उनकी तूफानी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। इस बड़ी जीत के साथ ही वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जगह बना ली है। वह इस सूची में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है।
No comments
Post a Comment