साउथ की एक्ट्रेस ने मोहम्मद शमी की दूसरी वाइफ बनना का रखा प्रपोजल, लेकिन शादी के लिए रखी एक शर्त, एक्स वाइफ का भी आया रिएक्शन

Monday, 20 November 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, स्पोर्ट। मनोरंजन जगत और क्रिकेट का पुराना नाता है। इसकी शुरुआत अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी से शादी कर की थी। यह सिलसिला आज भी जारी है, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, हरभजन सिंह-गीता बसरा, युवराज सिंह-हेज़ल कीच, केएल राहुल-अथिया शेट्टी, हार्दिक पंड्या-नताशा स्टेनकोविक, जहीर खान-सागरिका घाटगे आदि कई जोड़ियां इसका उदाहरण हैं। साउथ की एक खूबसूरत अभिनेत्री ने भी फेमस क्रिकेटर मोहम्मद शामी को लेकर अपने जज्बात बयां किये हैं। 

साउथ और बंगाली अभिनेत्री पायल घोष ने अपनी फीलिंग्स को बयां किया है। आईसीसी विश्व कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद भारत की तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस खूबसूरत अभिनेत्री ने शादी को दूसरी शादी का प्रपोजल दिया है। शमी की बॉलिंग की पूरी दुनिया मुरीद है और एक्ट्रेस पायल घोष भी उनके फैंस में शामिल हैं। उन्होंने कई ट्वीट कर शामी की तारीफ की है और अपनी फीलिंग्स को भी पब्लिकली बयां कर दिया। भारत वनाम न्यूजीलेंड के मुकाबले में शमी के 7 विकेट लेने पर एक्ट्रेस ने उन्हें जीनियस बताया साथ ही शादी के लिए भी पूछ लिया।

Also Read:MP: चुनाव से लेकर शपथ-ग्रहण समारोह तक के लिए तैयारी, एक-एक नेता ने सिलवाए 15-20 सेट कुर्ते-पायजामे

शमी तुम अपनी इंग्लिश सुधार लो
पायल घोष ने मोहम्मद शमी को शादी के लिए प्रपोज किया और कहा कि वो उनकी दूसरी पत्नी बनने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री ने शमी को न सिर्फ जीनियस बल्कि लिखा, लिखा कि 'शमी तुम ब्यूटी हो.' मैच के दौरान अभिनेत्री पायल घोष ने अपने X अकाउंट पर लिखा था कि, 'शमी तुम अपनी इंग्लिश सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने के लिए राजी हूं.' यानी अभिनेत्री ने यह शर्त रखी है कि यदि वे इंग्लिश बोलने में माहिर हो जाते हैं तो वे उनकी दूसरी वाइफ बनने के लिए तैयार हैं। पायल का यह प्रपोजल काफी वायरल हो रहा है और इस पर शमी की एक्स वाइफ ने भी रिएक्शन दिया है। हसीन जहां का कहना है, 'फेमस हस्तियों के साथ होती ऐसी चीजें रहती हैं और आम बात है, मैं इस पर अपना कोई रिएक्शन नहीं देना चाहती'

बतादें कि पायल घोष फिल्मों में वे कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं हैं। पायल आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर लोगों का अटेंशन लेती हैं। ये वही पायल घोष हैं जो मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगा चुकी हैं। अभिनेत्री ने आरोप लगाते हुए कहा था कि साल 2013 में अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया था। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved