रहिये अपडेट, भिंड। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दोबारा मतदान कराया जायेगा। यह वोटिंग भिंड की अटेर विधानसभा के किशुपुरा में 21 नवंबर को होगी। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इस दौरान आचार संहिता के सभी नियम लागू रहेंगे।
की गई थी गड़बड़ी की शिकायत
बतादें कि मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री और अटेर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने चुनाव आयोग से गड़बड़ी की शिकायत की थी। उन्होंने एक वीडियो के आधार पर भारतीय निर्वाचन आयोग (election Commission of India) से आधा दर्जन से ज्यादा पोलिंग बूथ पर दोबारा मतदान कराने की मांग की थी। इस वीडियो में उन्हें 17 नवंबर को हुए मतदान के दौरान गड़बड़ी दिखाई दी थी। उनकी मांग के आधार पर चुनाव आयोग ने किशुपुरा मतदान केंद्र-71 पर पुनः मतदान के निर्देश दिए।
No comments
Post a Comment