रहिये अपडेट, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर की बेटी शिखा शर्मा ने अपने हुनर से विश्वस्तर पर अपनी पहचान कायम की है। शर्मा ने 14 हजार स्क्वायर फुट की रंगोली बनाकर नया कीर्तिमान रचा है। यह उपलब्धि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुई है। बतादें कि शिखा का यह 9वां विश्व रिकॉर्ड है। इसके पूर्व भी उनकी रंगोली को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा चुका है। शिखा की बनाई हुई राम मंदिर, विश्व कप और प्रधानमंत्री मोदी की रंगोली भी वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान बना चुकी है। इंदौर के नंदानगर की शिखा 90 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है। शिखा शर्मा स्वच्छ इंदौर की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
पीएम मोदी के दौरे से पूर्व बनाई
बतादें कि चुनावी कैम्पेन (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के तहत 13 और 14 नवंबर को पीएम मोदी इंदौर आ रहे हैं। उनके स्वागत में पितृ पर्वत के सामने ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज में यह रंगोली बनाई गई है। जिसमें पितृ पर्वत, कमल का फूल, प्रधानमंत्री मोदी और कैलाश विजयवर्गीय के चित्र हैं। इसके साथ ही शिखा ने इंदौर में हुए विकास कार्यों को भी प्रस्तुत किया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी इस रंगोली को देखेंगे।
No comments
Post a Comment