रहिये अपडेट, स्पोर्ट। क्रिकेट वर्ल्ड कप की हार के लिए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया था। इसके लिए उन्होंने स्टेडियम में मौजूदगी को लेकर पीएम को पनौती तक कहा। कांग्रेस ने इस मौके को झट से लपका और अधिकांश बड़े नेताओं ने भी राहुल के सुर में सुर मिलाना शुरू कर दिया। पीएम के लिए इस अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने में किसी ने भी गुरेज नहीं किया। लेकिन कांग्रेस के लिए यह दांव अब उल्टा पड़ सकता है। बतादें कि पूरे विश्वकप में अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी की सराहना की है।मोहम्मद शमी ने कहा कि, जब हम हार चुके थे, उस समय प्रधानमंत्री आकर प्रोत्साहन देते हैं तो वह एक अलग तरह का ही कॉन्फिडेंस होता है कि देश का जिम्मेदार आदमी आपको सहानुभूति दे रहा है।
भुगतना पड़ रहा खामियाजा
बतादें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के लिए अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया है। इसके पहले भी कांग्रेस या राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला कर चुके हैं। लेकिन बीजेपी और खुद पीएम मोदी ने उन मौकों को लपका लेते हैं। चाहे वह 'चौकीदार चोर है' वाला बयान हो या फिर 'मौत का सौदागर' कहना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने तो 'नीच आदमी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। कांग्रेस पार्टी को इन सारे बयानों का अभी तक खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
No comments
Post a Comment