Rewa: धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि नामदेव की 753वीं जयंती, नामदेव समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

Friday, 24 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा. संत शिरोमणि नामदेव महाराज की 753वीं जयंती शहर के स्वागत भवन में धूमधाम से मनाई गई। मुख्य अतिथि साईं संस्थान के प्रधान पुजारी मनसुख लाल रहे, जबकि अध्यक्षता रामपाल नामदेव ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीएमएचओ डॉ. केएल ़नामदेव व इण्डियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक आरएन नामदेव, समाज सेवी मंगल प्रसाद नामदेव, इण्डियन बैंक रीवा शाखा के प्रबंधक निर्मल पात्रा, डॉ. दिलीप नामदेव, सुरेन्द्र नामदेव व पदमेन्द्र नामदेव थे। कार्यक्रम की शुरूआत में शोभायात्रा स्वागत भवन से चलकर प्रकाश चौक, स्टेच्यू चौराहा, सांई मंदिर, अग्रसेन चौक होते हुए शिल्पी प्लाजा से पुन: स्वागत भवन मे आकर संपन्न हुई। इसके बाद भगवान वि_ल की पूजा आरती के बाद संत नामदेव के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने संत नामदेव के बताए हुए मार्गो पर चलने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश नामदेव सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। 

Also Readउठनी एकादशी से शुरू हुये मंगल मुहूर्त, वैवाहिक आयोजनों को लेकर बाजार में विशेष तैयारियां, जानिये शुभ मुहूर्त

प्रतिभावान बच्चों का सम्मान
इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभाशाली बच्चों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रबुद्ध जनों में आरएन नामदेव, रामपाल नामदेव, पदमेन्द्र नामदेव, रामसुमीरन नामदेव, मनीष नामदेव, राजेश नामदेव, सुरेन्द्र नामदेव, डॉ. दिलीप नामदेव, मंगल प्रसाद नामदेव का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved