MP: खेत-खलिहान में जाकर मतदाताओं को दे रहे पीले चावल, मतदान के लिए किया आमंत्रित

Thursday, 16 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा/मऊगंज। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। मतदाताओं को मतदान के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आकर्षक रंगोली सजाकर तथा घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदाताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। 

Also ReadWorld Cup Final 2023: 12 साल बाद भारतीय टीम ने कटाया फाइनल का टिकट, भारतीय टीम ने कीवियों से 4 साल पुरानी हार का लिया बदला

खेत में जाकर दिए पीले चावल 
रायपुर कर्चुलियान परियोजना में कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने धान की कटाई तथा अन्य फसलों की कटाई कर रही महिला मजदूरों को खेत में एवं खलिहान में जाकर मतदान करने के लिए पीले चावल दिये। परियोजना गंगेव के तहत मनगवां नगर पंचायत क्षेत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों ने मतदान के लिए आमंत्रित किया। परियोजना सिरमौर के विभिन्न गांव में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिला मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रित किया गया। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार प्रेरित किया जा रहा है।

No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved