रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के डगरदुआ में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घरेलू विवाद में जिलाबदर के आरोपी ने मंगलवार रात पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह फरार हो गया। महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे रातभर शव के पास बैठकर बिलखते रहे। सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बिस्तर पर लिटाकर फरार
जानकारी के मुताबिक डगरदुआ निवासी रूपा सिंह (24) से पति गोपाल सिंह ने मंगलवार को दिन में भी मारपीट की थी। महिला ने अपनी मां को फोन कर जानकारी दी थी कि घर के बाहर रखी धान अंदर नहीं रखने पर नाराज पति ने मारपीट की। इसके बाद आरोपी रात 9 बजे नशे में घर आया और फिर निर्दयतापूर्वक मारपीट करने लगा। महिला के पूरे शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। उसकी पैर-हाथ की हड्डियां टूटी हैं। महिला जब खून से लथपथ होकर अचेत हो गई तो उसे घसीटकर कमरे में बिस्तर पर लिटाकर भाग गया। वारदात के दौरान महिला के ढाई साल और चार साल के दो बच्चे बिलखते रहे। अबोध बच्चे रातभर मां के शव के पास बैठे रहे। सुबह जब स्थानीय लोग घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस व सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डा. आरपी शुक्ला मौके पर पहुंचे। घर के पीछे, आंगन, रसोई घर और कमरे में हर जगह खून पड़ा था। आशंका जताई जा रही कि महिला जान बचाने के लिए भागती रही और आरोपी घसीट-घसीटकर पीटता रहा।
महिला के साथ आरोपी की यह तीसरी शादी
बताया जा रहा है कि महिला के साथ आरोपी की यह तीसरी शादी थी। आरोपी की पहली पत्नी मायके सीधी जिले के कमर्जी में रहती है और दूसरी पत्नी को प्रयागराज से लाया था जो वापस चली गई थी। जब महिला नाबालिग थी तब आरोपी ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ बलात्कार व पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में उसने पीड़िता के साथ तीसरी शादी कर ली थी।
आदतन अपराधी है आरोपी, कई मामले दर्ज
एएसपी रीवा, अनिल सोनकर के मुताबिक एक महिला का घर के अंदर खून से लथपथ हालत में शव मिला है जिसकी पति द्वारा हत्या करने की जानकारी सामने आई है। पति की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गोपाल सिंह जिलाबदर का आरोपी है। वह आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। विधानसभा चुनाव के चलते उसके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई थी जिसमें एक वर्ष के लिए उसको रीवा संभाग की सीमा से बाहर जाने का आदेश दिया गया था, लेकिन वह आराम से घर में रह रहा था।
No comments
Post a Comment