Rewa: करवा चौथ मनाने आई पत्नी की कार की चपेट में आने से मौत, दशहरे के दिन खरीदी थी नई गाड़ी

Thursday, 2 November 2023

/ by BM Dwivedi


रहिये अपडेट, रीवा. जिले के चाकघाट में एक हृदय विदारक हादसा हो गया। 6 दिन पूर्व दशहरे पर खरीदी गई गाड़ी को निकालते समय पत्नी चपेट में आ गई। उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना चाकघाट कस्बे की बताई जा रही है। यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा चाकघाट में सहायक प्रबंधक के रूप में पदस्थ राहुल वर्मा निवासी अयोध्या किराए का कमरा लेकर रहते थे। पत्नी लक्ष्मी वर्मा नर्स है जो चित्रकूट पदस्थ है। वे करवा चौथ मनाने आई थी। 

Also Read:सेहत का दुश्मन Ajinomoto कई देशों में प्रतिबंधित, लेकिन भारत में धड़ल्ले से हो रहा इस्तेमाल, जानिए कैसे लोगों को बना रहा रोगी

ऐसे हुआ हादसा 
सुबह मंदिर जाने के दौरान पति ने कार को स्लैप से निकालने का प्रयास किया लेकिन पैर से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया और गाड़ी बैक होकर दीवार से टकराई। इस दौरान पीछे खड़ी पत्नी उसकी चपेट में आ गई जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। तत्काल महिला को इलाज के लिए चाकघाट अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको प्रयागराज रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर वापस चाकघाट आए जहां पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम करवाया है।



No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved