रहिये अपडेट, सतना। मैहर जिले के धतूरा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां रेलवे ट्रैक पर एक महिला ने अपने बेटा-बेटी के साथ मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रैक पर तीन क्षत-विक्षत शव पड़े देखकर लोग सिहर उठे। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे रेलवे से मेमो मिला कि धतूरा गेट के पास तीन लोग मालगाड़ी से कट गए हैं। मृतकों में एक महिला और दो बच्चे हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ लगी हुई थी। मृतकों की पहचान शशि पटेल पति नीरज (30), उसकी बेटी मानसी (5) व बेटे आदित्य (7) के रूप में हुई। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिए गए। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। लोगों में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। घरेलू कलह में घटना होना बताई जा रही है।
सुबह बच्चों को लेकर घर से निकली महिला
जानकारी के मुताबिक शशि पटेल सुबह करीब 7.30 बजे अपने बच्चों को लेकर घर से निकली थी। इसके बाद करीब दो घंटों तक मां-बच्चों का पता नहीं चला। पोड़ी रेलवे फाटक में शशि के चाचा ससुर गेट मैन हैं, लेकिन उन्हें घटना की जानकारी घर से पत्नी का फोन आने पर मिली। गेटमैन राजेंद्र पटेल ने पुलिस को बताया कि उन्हें पता चला कि बहू शशि, पोती मानसी व पोता आदित्य का रेलवे पटरी पर एक्सीडेंट हो गया है। मौके पर जाकर देखा तो तीनों के शव पड़े हुए थे।
सीएसपी राजीव पाठक के मुताबिक घटना से जुड़े तथ्य जुटाए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पति समेत सभी ससुरालवालों से पूछताछ की जा रही है। महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया तो वजह भी बड़ी होगी।
No comments
Post a Comment