Rewa: मामूली विवाद में सराफा व्यापारी ने किया एसिड अटैक, चार लोग बुरी तरह से झुलसे, बर्न यूनिट में भर्ती

Wednesday, 15 November 2023

/ by BM Dwivedi

 

रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में सिटी कोतवाली के मलियान टोला में मामूली विवाद में सराफा व्यापारी ने एसिड फेंककर हमला कर दिया। जिससे चार लोग बुरी तरह से झुलस गए। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। मलियान टोला निवासी कृष्णा सोनी का घर में रहने वाले दूसरे किराएदार से विवाद चलता था। सोमवार रात कृष्णा उनके साथ गाली-गलौज कर रहा था। इस दौरान वहां रहने वाले कुछ अन्य लोगों ने उसको विवाद करने से मना किया तो उसने उन पर एसिड फेंक दिया। एसिड पडऩे से चार लोग बुरी तरह झुलस गए। 

Also Read: MP Election: चुनाव के लिए यूपी से की जा रही डीजल और पेट्रोल की तस्करी, ग्रामीण मार्गों से होकर परिवहन, जानिए क्या है वजह?

बर्न यूनिट में चल रहा इलाज 
वारदात के चलते अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जिसका फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल लाया गया जहां बर्न यूनिट में उनका इलाज चल रहा है। घायलों में अजय बाल्मीक, शाहिद बाल्मीक, निशांत बाल्मीक निवासी मलियान टोला व लाल उर्फ मोहम्मद निवासी चिकान टोला शामिल है। पुलिस ने घायलों को बयान दर्ज किए और उसके आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 326 का प्रकरण दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी रूपलाल उइके ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved