Rewa: कार की भीषण टक्कर से इधर-उधर जा गिरे महिलाएं और बच्चे, दो लोगों की मौत, दर्जनभर घायलों की हालत गंभीर

Wednesday, 15 November 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के मनगवां ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया। कार और ऑटो में टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। एम्बुलेंस व डायल 100 वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। कार मंगलवार दोपहर मनगवां तरफ से आ रही थी, तभी मनगवां ओवरब्रिज पर पहुंचते ही रॉन्ग साइड से आ रही ऑटो से कार की टक्कर हो गई गई। टक्कर भीषण थी कि ऑटो सडक़ के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो सवार यात्री दर्जनभर यात्री इधर-उधर जा गिरे जिसमें कई महिलाएं और बच्चे थे। सूचना पर पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस और डायल 100 वाहनों से घायलों को संजय गांधी अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक परीक्षण के बाद महिला उर्मिला तिवारी पति विनोद तिवारी (45) निवासी कपसा थाना चोरहटा व शोमय तिवारी पिता अनुपम तिवारी (13) निवासी कपसा चोरहटा को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच कर रही है।

Also Read: MP Election: विंध्य की कई सीटों पर सियासत के समर में दांव पर रिश्ते, किसका दें साथ, असमंजस में रिश्तेदार-मतदाता

तेज रफ्तार जीप की टक्कर से मौत
वहीं एक अन्य हादसे में फोरव्हीलर की चपेट में आने से एक की मौत हो गई। युवक गांव के अन्य लोगों के साथ दीपावली पर चित्रकूट दीपदान करने गए थे। वहां से सभी लोग सोमवार को लौट रहे थे। रात में गाड़ी जब सिटी कोतवाली के रतहरा के समीप पहुंची तो छोटेलाल कुशवाहा पिता ललोदर (35) जमुआ मझौली जिला सीधी वाहन से नीचे उतरकर सडक़ पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार जीप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वे हवा में उछलकर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।




No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved