रहिये अपडेट, सेहत। दिवाली का त्यौहार अपने साथ ठंडक भी लाता है। दिवाली को यादगार बनाने के लिए घर की साफ-सफाई और सजावट में कड़ी मेहनत कर रही हैं, तो कुछ समय खुद के लिए भी निकालें और इन टिप्स को फॉलो करें। इनसे आपकी स्किन फेस्टिव सीजन में निखर कर आएगी।
- त्वचा को रूखेपन से बचाने के लिए प्रतिदिन चेहरे पर 10 मिनट तक शहद लगाएं और फिर साफ पानी से चेहरा धोएं।
- घर में घृतकुमारी या एलोवेरा का पौधा है, तो पत्तियों से जैल निकाल कर चेहरे पर लगाएं।
- गाजर रगड़कर इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है।
- मेयोनीज या अंडे का योक चेहरे पर लगाने से सभी प्रकार की त्वचा में सूखेपन से राहत मिलती है।
ड्राई स्किन का रखें ध्यान
आधा चम्मच शहद में एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच मिल्क पाउडर मिलाएं। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद इसे धो लें। यह सूखी तथा सामान्य त्वचा के लिए फायदेमंद है। जिनकी त्वचा ड्राई है, वह आधा चम्मच शहद में बादाम तेल और मिल्क पाउडर का पेस्ट बनाकर आधा घंटे के लिए चेहरे पर लगाएं। फिर चेहरा धोने के बाद गुलाबजल में कॉटनवुल पैड डाल कर साफ करें।
No comments
Post a Comment