रहिये अपडेट, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के कोतवाली में बीते दिनों चूहों ने शराब से भरी 80 से अधिक प्लास्टिक की बोतलें कुतर दीं, साथ ही गांजा भी चट कर गए। पुलिस अब बोतलों को बतौर सुबूत कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस ने जब्त की अवैध शराब की बोतलों को मालखाने में रखा था। जब कोतवाली में शराब की महक आने लगी, तो पुलिस ने देखा कि चूहों ने शराब पार्टी कर ली थी। इतना हीं नहीं चूहो ने थाने में रखे गांजे को भी चट कर दिया। परेशान होकर पुलिस ने जाल बिछाकर चूहों को पिंजरे में कैद कर जंगल छोड़ आए।
कोर्ट में सबूत के तौर पर करना था पेश
कार्रवाई के दौरान जब्त अवैध शराब और सभी सामान थाने के मालखाने में सुरक्षित रखा जाता है, ताकि न्यायालय में सुबूत के तौर पर पेश किया जा सके। कोतवाली के मालखाने में देशी शराब की बोतलें भी रखी थीं। टीआई उमेश गोल्हानी के मुताबिक बोतलों को कोर्ट में सुबूत के तौर पर पेश किया जाएगा।
No comments
Post a Comment