रहिये अपडेट, रीवा। शहर में प्रधानमंत्री आवास में भड़की आग ने सब कुछ खाक कर दिया। गुरुवार की रात पीएम आवास में अचानक भड़की भीषण आग से एक महिला का घर जलकर खाक हो गया। हादसे में एक बच्चा भी गंभीर रूप से झुलस गया है, जिसे इलाज के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारण सामने नहीं आए हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
ऐसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय थाने के सुंदर नगर में स्थित पीएम आवास में रहने वाली ममता मिश्रा पति बृजेश मिश्रा के घर में यह हादसा हुआ है। घटना के समय परिजन घर में ही थे। तभी रात करीब साढ़े 9 बजे अचानक भड़की आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और घर में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान घर में मौजूद एक बच्चा आग में झुलस बुरी तरह से झुलस गया, जिसे किसी तरह बाहर निकल गया। तत्काल इस इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया है। घर में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना के बाद दमकल मौके पर पहुंचे इसके बाद आग पर काबू पाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल आग लगने के कारण सामने नहीं आए हैं।
No comments
Post a Comment