एक्ट्रेस 'आप' की चाहत पांडे का नहीं दिखा कमाल, दमोह में मलैया पड़े सब पर भरी, वायरल हुआ था बोल्ड डांस का Video

Monday, 4 December 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, दमोह। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दमोह सीट अभिनेत्री चाहत पांडेय की वजह से चर्चा में थी। उन्होंने इसी साल जून माह में आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वॉइन की थी। AAP ने चाहत को दमोह से चुनावी मैदान में बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया के सामने उतारा था। लेकिन दमोह सीट से AAP की उम्मीदवार चाहत पांडेय बुरी तरह से चुनाव हार गईं। महज 2292 वोट हासिल कर AAP की उम्मीदवार चाहत पांडेय चौथे नंबर पर रही हैं। जबकि बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया 112278 वोट हासिल कर 51351 वोटों से जीत दर्ज की। वहीँ दूसरे स्थान पर 60927 मतों के साथ कांग्रेस के अजय कुमार टंडन रहे। 

Read Alsow: सन्नाटे में बदली जश्न की तैयारी, लड्डू और आतिशबाजी के ऑर्डर भी हुए रद्द, चुनावी रुझान आते ही बदलने लगा माहौल

पांचवे नंबर पर रहीं चाहत 
बतादें कि मध्य प्रदेश के दमोह की ही रहने एक्ट्रेस चाहत पांडेय को आम आदमी पार्टी ने दमोह से ही बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया के सामने चुनावी मैदान में उतारा था। जिससे माना जा रहा था मुकाबला त्रिकोणीय मुकाबला होगा। यहां कांग्रेस से मौजूदा विधायक अजय टंडन मैदान में थे। लेकिन जयंत मलैया ने एकतरफा जीत हासिल की है। मलैया को 112278, कांग्रेस के टंडन को 60927, बसपा के प्रताप रोहित अहिरवार को 3178 और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के दौलत सिंह लोधी को 2493 वोट मिले हैं। वहीं पांचवां नंबर चाहत पांडेय को महज 2292 वोट मिले। 

कई टीवी सीरियल्स में किया काम
अभिनेत्री चाहत पांडेय ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन से की थी। वहीँ एक्ट्रेस तेनालीरामन, सावधान इंडिया, राधा कृष्णन, दुर्गा-माता की छाया, नागिन-2, अलादीन और क्राइम पेट्रोल सहित कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो फिलहाल वो टीवी शो ' नथ जेवर या जंजीर' में काम कर रही है। चुनाव के दौरान 'लड़का आंख मारे' गाने पर उनका बोल्ड डांस वीडिओ वायरल हुआ था। 


No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved