रहिये अपडेट, नई दिल्ली. राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों से जहां भाजपा को जोश से भर दिया है और दिल्ली तक जश्न का माहौल है वहीं कांग्रेस खेमे में उदासी का आलम है। सबसे ज्यादा उदासी तो उन नेताओं और कार्यकर्ताओं में है जिन्होंने एग्जिट पोल के बाद अपने पक्ष में जनमत को मानते हुए जश्न की तैयारी कर ली थी, लेकिन रविवार को जब परिणाम आने शुरू हुए तो माहौल बदल गया। सुबह 10 बजे के बाद जैसे ही रुझान आने शुरू हुए जश्न की तैयारी उदासी में बदल गई। जिस जोश के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे भाजपा के पक्ष में परिणाम आते देख धीरे-धीरे वहां से चलते बने।
कांग्रेस कार्यकर्ता अचंभित
फिर से सत्ता में वापसी की उम्मीद के कारण बड़ी मात्रा में प्रदेश कांग्रेस की ओर से लड्डू और आतिशबाजी के ऑर्डर दिए गए थे लेकिन रुझान अपने खिलाफ आते देख अचानक से ऑर्डर कैंसिल कर दिए गए। विधानसभा चुनाव में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने से कांग्रेस कार्यकर्ता अचंभित हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है जिस तरह से सरकार की योजनाओं और गारंटियों को जनता का रेस्पॉन्स मिल रहा था उससे यही उम्मीद थी कि इस बार राजस्थान में रिवाज बदलेगा और सरकार रिपीट होगी।
परिणाम देखने के लिए की गई थी बड़ी तैयारी
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में चुनाव परिणाम को देखने के लिए बड़ी तैयारी की गई थी। बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। कांग्रेस वॉर रूम में भी पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे थे, लेकिन चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में जाने के बाद धीरे-धीरे वॉर रूम में भी सन्नाटा पसर गया। सभी नेता और कार्यकर्ता घर चले गए। बाहर बड़ी संख्या मौजूद मीडियाकर्मी ने जब बहार निकले नेताओं से बात करनी चाही तो किए बगैर बात किये ही वहां से रवाना हो गए।
No comments
Post a Comment