रुपयों का मिला इतना भंडार कि गिनते-गिनते मशीनें भी हांफ गईं, नोटों के बंडल को दो ट्रकों में भरकर भेजा गया बैंक

Friday, 8 December 2023

/ by BM Dwivedi

रहिये अपडेट, भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले दो दिनों से शराब कंपनियों पर जारी छापेमारी में करोड़ों की राशि बरामद की गई । आयकर विभाग ने बोलांगीर और संबलपुर में शराब बनाने वाली दो कंपनियों के ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकदी बरामद की। छापेमारी में मिली रकम इतनी ज्यादा मात्रा में थी कि दो दिन तक मशीन से 200 व 500 रुपए के नोटों की गिनती की गई। इतना ज्यादा गिनती के बाद मशीन ने भी काम करना बंद कर दिया। गिनती के बाद नोटों के बंडल को को दो ट्रकों में भरकर बैंक भेजा गया।

Read Alsow: मह‍िला MP ने संसद में बोला- मेरी बेटी रोते हुए थ‍ियेटर से बहार आई, बताया एनिमल जैसी फिल्में कैसे समाज को पहुंचा रहीं नुकसान ...

260 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद
जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने दो दिन की छापेमारी में करीब 260 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। बतादें कि ओडिशा में देश की बड़ी शराब निर्माता कंपनियों में से एक बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज के बोलांगीर कार्यालय से 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जब्त की गई। इस कंपनी के बौध डिस्टेलिरी प्राइवेट लिमिटेड से कारोबारी रिश्ते रहे हैं। वहीँ एक अन्य कंपनी के ऑफिस से भी 110 करोड़ रुपए की राशि बरामद हुई है। 




No comments

Post a Comment

Don't Miss
©|Rahiye Update| All Rights Reserved